IPL salary of Indian players: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में होने वाले सीजन से पहले सऊदी अरब के जेद्दा शहर में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारतीय प्लेयरों पर जमकर पैसा बरसता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन, आपको बता दें कि पहले ऐसा नहीं था, एक समय ऐसा भी था जब खिलाड़ियों के पास बुनियादी चीजों के लिए भी पैसे नहीं होते थे। हालांकि, अब समय बदल गया है और भारतीय खिलाड़ी न सिर्फ नाम कमा रहे हैं, बल्कि मोटी सैलरी भी पा रहे हैं। आइये जानते हैं दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के पहले आईपीएल सीजन से लेकर अब तक की सैलरी क्या रही है।

1. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

    ऑक्शन के पहले दिन भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वो कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर सका। पंत को इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा। उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा सैलरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। लखनऊ ने पंत को ₹27 करोड़ में खरीदा, जिसके साथ ही उन्होंने पिछली बार सबसे महंगे बिकने वाले ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि जब दिल्ली ने 2016 में उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था, तब उनकी कीमत ₹1.90 करोड़ रुपये थी।

    2. विराट कोहली (Virat Kohli)

      2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से आईपीएल करियर शुरू करने वाले विराट कोहली एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने पूरे आईपीएल करियर में सिर्फ़ एक ही टीम के साथ खेला है। आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को पहली बार 2008 में ₹12 लाख रुपये में RCB ने खरीदा था। वहीं अब उनकी सैलरी सैकड़ों गुना बढ़ गई है। 2025 सीज़न के लिए RCB ने उन्हें ₹21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

      3. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

        मौजूदा समय में भारत के सबसे बड़े क्रिकेट स्टार्स में से एक जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस ने 2025 सीज़न के लिए ₹18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। हालांकि, साल 2013 में जब उन्हें सिर्फ ₹10 लाख रुपये में खरीदा गया था, तब शायद मुंबई को यह पता था कि वे एक बड़ा सितारा बना रहे हैं।

        4. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

          2008 की पहली आईपीएल नीलामी में डेक्कन चार्जर्स ने रोहित शर्मा को ₹3 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद साल 2011 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2 मिलियन डॉलर (लगभग ₹9 करोड़) में टीम में शामिल किया और अब 2025 के आईपीएल सीजन के लिए उन्हें ₹16.3 करोड़ रुपये मिलेंगे।

          5. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

            MI के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या की आईपीएल यात्रा भी मुंबई इंडियंस से शुरू हुई थी, उन्होंने ₹10 लाख रुपये की सैलरी से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की। इसके बाद साल 2018 में उन्हें ₹11 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किया गया और अब 2025 के आईपीएल सीजन के लिए उन्हें ₹16.35 करोड़ मिलने वाले हैं।

            6. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)

              वेंकटेश अय्यर को साल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ₹20 लाख रुपये में खरीदा था, तब से वह लगातार अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस साल KKR ने नीलामी में उन्हें ₹23.75 करोड़ की मोटी रकम अदा कर अपने साथ बनाए रखा है।

              7. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

                पिछले सीजन में KKR को ट्रॉफी दिलाने वाले श्रेयस अय्यर की कप्तानी में, यह कोई शक की बात नहीं थी कि वह इस नीलामी में सबसे ज़्यादा खरीदे जाने वाले खिलाड़ियों में से एक होंगे, और PBKS ने बोली लगाने की जंग में DC को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी और श्रेयस को ₹26.75 करोड़ में हासिल किया। DC ने उनके लिए आखिरी तक लड़ाई लड़ी, दरअसल श्रेयस ने 2015 में पहली बार खेला था, जिसने उन्हें ₹2.6 करोड़ में खरीदा था।

                8. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

                भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईपीएल की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने ₹18 करोड़ रुपये में खरीदा है। युजी ने 2014 में RCB के साथ अपने IPL करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्हें एक सीजन में सिर्फ़ ₹10 लाख रुपये का वेतन मिलता था।

                9. केएल राहुल (KL Rahul)

                इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ₹14 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है। हालांकि, यह एलएसजी से मिलने वाले वेतन के मुकाबले कम है, उन्हें LSG पिछले 3 साल से प्रति सीज़न ₹17 करोड़ रुपये सैलरी दे रही थी। बता दें कि केएल राहुल ने साल 2013 में आरसीबी के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, तब उन्हें फ्रेंचाइजी ने सिर्फ ₹10 लाख रुपये में खरीदा था।

                10. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

                इस सीजन दिग्गज भारतीय स्पिनर आर अश्विन की घर वापसी हुई है, चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें ₹9.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ दोबारा जोड़ा है। साल 2009 में जब उन्होंने चेन्नई के लिए आईपीएल डेब्यू किया था, तब उन्हें बतौर सैलरी सिर्फ ₹12 लाख रुपये मिले थे।

                11. रिंकू सिंह (Rinku Singh)

                आप सभी ने सुना होगा कि रिंकू सिंह पिछले सीज़न तक केकेआर में प्रति सीज़न मात्र ₹55 लाख रुपये कमा रहे थे। हालांकि, बहुत से लोगों को शायद यह नहीं पता होगा कि उनकी पहली आईपीएल टीम पंजाब किंग्स थी, जिसने उन्हें साल 2017 में ₹10 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। साल 2025 के आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किए जाने के बाद केकेआर से रिंकू को ₹13 करोड़ रुपये मिलेंगे।

                12. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

                तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में एक नई टीम से खेलते दिखेंगे। सिराज को गुजरात टाइटंस ने ₹12.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। बता दें कि मोहम्मद सिराज ने साल 2017 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने ₹2.60 करोड़ में खरीदा था।

                13. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

                स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन के लिए रिटेन न कर सभी को चौका दिया था, हालांकि मेगा ऑक्शन में टीम ने उन्हें ₹18 करोड़ रुपये की बोली लगाकर फिर से अपना हिस्सा बना लिया है। बता दें कि अर्शदीप ने साल 2019 के आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से डेब्यू किया था, तब वह सिर्फ ₹20 लाख में उनके साथ जुड़े थे।

                14. ईशान किशन (Ishan Kishan)

                पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन पर छप्पर फाड़ पैसा बरसा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें ₹11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। ईशान पिछले सीजन तक ₹15.25 करोड़ रुपये कमा रहे थे। ईशान किशन ने साल 2016 में गुजरात लायंस की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था, तब उन्हें ₹35 लाख रुपये सैलरी मिली थी।

                15. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)

                भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने ₹10 करोड़ रुपये में खरीदा है। शमी ने साल 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, तब उन्हें बतौर सैलरी ₹10 लाख रुपये मिलते थे।

                Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
                https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H