मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। नगर पालिका के सफाई कर्मियों को वेतन के लाले पड़ गए हैं। वेतन के अभाव में उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वेतन की मांग को लेकर आज आक्रोशित कर्मियों ने काम बंदकर सीएमओ दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। सफाई कर्मियों का कहना है कि हमें हर बार इसी तरह नगर पालिका प्रशासन द्वारा परेशान किया जाता है। वेतन नहीं मिलने के कारण जीवकोपार्जन में परेशानी हो रही है। हर बार नपा की अनदेखी, मनमानी और लापरवाही के चलते हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ता है। प्रदर्शन के बाद ही वेतन मिलता है।
धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने कहा कि हम लोग 10 से 12 सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन हम लोगों को वेतन लगभग सात हजार रुपये ही दिया जाता है। कार्यालय में बैठे अन्य कर्मचारियों का वेतन 15 हजार तक हो गया है। ना तो हमारा वेतन बढ़ाया जाता और ना ही हमारा प्रमोशन होता है। कर्मचारियों ने नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर हर महीने एक निश्चित तारीख पर वेतन भुगतान की मांग की अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दें कि नगर पालिका परिषद अशोकनगर में कई कर्मचारी बगैर काम किए हुए वेतन ले रहे थे। इस मामले की जांच पड़ताल हुई तो कई कर्मचारियों को परिषद से हटाया गया। सफाई कर्मियों के वेतन को लेकर हमेशा विसंगति रही है कि उन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता। हर दो-तीन महीने में इस तरीके का प्रदर्शन करने के लिए सफाई कर्मियों को मजबूर होना पड़ता है। हालांकि बाद में नगर पालिका परिषद के सीएमओ एवं अधिकारियों की समझाइश के बाद कर्मचारियों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक