रायपुर. रेलवे स्टेशन रायपुर में अमानक खाद्य पदार्थ बेची जा रही है. रेलवे ने जब कैटर्स और स्टॉलों से सैंपल लिया, तब मामले का खुलासा हुआ. कुल 32 सैंपल में एक एक्सपायरी और दो अमानक पाये गए है.

जानकारी के मुताबिक स्टेशन में कमर्शियल विभाग की सांठगांठ से सारा खेल चल रहा है. कमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने कभी जांच नहीं की. सैंपल फेल होने के बाद अब डीआरएम ने कार्रवाई की बात कही है.

गौरतलब है कि रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को स्वच्छ आहार थीम को लेकर रेलवे स्टेशनों में स्थित स्टालों, कैंटिनो, रिफ्रेशमेंट रूम्स के खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता को जांचा गया.

लगभग 35 स्टालों से 32 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिये गए. उन खाद्य पदार्थों के सैंपल को तुरंत ही स्टेट फूड लेब के सहयोग से मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन रायपुर स्टेशन पर खड़ा कर तुरंत खाद्य पदार्थों की जांच की गई. जिसमें 29 सैंपल पास हुआ और तीन सैंपल फेल हो गया.

जांच में सनशाइन कैटरर्स का थेपला फेल हो गया. 30 रुपए बेचे जाने वाला थेपला यात्रियों को बीमार कर रहा है. कैटरर्स क्रॉस कनेक्शन का सांभर वड़ा भी फेल हो गया. क्रॉस कनेक्शन से ही एक्सपायरी डेट वाला दूध पैकेट मिला है.

एक्सपायरी व अमानक खाद्य पदार्थ मिलने के बाद डीआरएम ने जांच की बात कही है. अब देखने वाली बात है कि इस मामले पर क्या कार्रवाई करते हैं.