जानी मानी कंपनी के iQOO ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट सीरीज iQOO Z9s को लॉन्च किया है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro शामिल है. फिलहाल इसके प्रो मॉडल को आज पहली बार अमेजन के जरिए सेल पर लाया गया है. वहीं इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कमाल के फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं.
कितनी है कीमत
iQOO Z9s Pro को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. फोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 28,999 रुपये है. इन सभी पर आपको 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर मिल रहा है. आप इस हैंडसेट को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है.
iQOO Z9s Pro 5G के फीचर्स
iQOO Z9s Pro 5G में 6.77 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट, HDR10+, रेनड्रॉप स्प्लैश प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है. आईकू का यह गेमिंग फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. फोन की रैम को 12GB वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं.
iQOO के इस फोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ 80W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है. फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 पर काम करता है. इस फोन में 3000 mm² वेपर चेंबर लिक्विड कूलिंग सिस्टम, अल्ट्रा गेम मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके साथ 4D गेमिंग वाइब्रेशन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं.
फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP का OIS कैमरा दिया गया है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें