शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) और महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) पर मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। भोपाल नगर निगम ने आदेश जारी कर कहा है कि इन दोनों महत्वपूर्ण राष्ट्रीय दिवसों पर नगर निगम सीमा क्षेत्र में सभी मांस दुकानें बंद रहेंगी।

READ MORE: टाइगर रिजर्व में मोबाइल पर बैन: कोर एरिया में अब नहीं ले सकेंगे फोटो-वीडियो, बफर जोन में नाइट सफारी भी बंद

यह प्रतिबंध राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अहिंसा की नीति और राष्ट्रीय पर्वों की गरिमा को सम्मान देने के उद्देश्य से लागू किया गया है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी मांस विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इन तारीखों पर कोई बिक्री नहीं की जाएगी।उल्लंघन पर कड़ी सजा:नियम तोड़ने वाले दुकानदार का लाइसेंस तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा। जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

READ MORE: सिविल अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात का शव: टॉयलेट सीट तोडकर शव को बाहर निकाला

नगर निगम की टीमें इन दिनों शहर में विशेष निरीक्षण अभियान चलाएंगी और उल्लंघन पाए जाने पर मांस जब्त किया जाएगा।अधिकारियों ने मांस कारोबारियों से अपील की है कि वे नियमों का पूर्ण पालन करें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में सहयोग दें। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H