नई दिल्ली . नई दिल्ली एवं आनंद विहार स्टेशन पर सोमवार से शनिवार (18 नवंबर) तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेचे जाएंगे. इसका मकसद यात्रियों के साथ स्टेशन के भीतर तक जाने वाले उनके परिचितों को रोकना है.

वहीं, छठ पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण विशेष रेलगाड़ियों में भी सीट नहीं मिल रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में यात्री बिना टिकट या अनारक्षित टिकट से सफर करने को मजबूर हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को नई दिल्ली से सात,आनंद विहार से 10 विशेष ट्रेन चलाई गईं.

कैंप लगाया गया यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ कैंप लगाया गया है. विशेष ट्रेन का परिचालन प्लेटफॉर्म 16 से किया जा रहा है, जो यहां से पास है. आनंद विहार पर प्लेटफॉर्म संख्या एक से विशेष ट्रेन चल रही हैं. यात्रियों के लिए बाहर पंडाल लगाने के साथ मोबाइल चार्ज करने, एलसीडी, खाने का स्टॉल, पूछताछ काउंटर, आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटर खोले गए हैं.