Samsung ने हाल ही में भारत में दो 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किए. इनके नाम Samsung Galaxy A25 और Samsung Galaxy A15 हैं. ये दोनों ही स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. इन फोन में 6.5 Inch का AMOLED डिस्प्ले दिया है. आइए सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के इन दोनों फोन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Samsung Galaxy A15 और Galaxy A25 5G की कीमत
Samsung Galaxy A15 5G को दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लिया जा सकता है. 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 19,499 रुपये है. 8GB + 256GB वेरिएंट के दाम 22,499 रुपये हैं. यह फोन ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है. एसबीआई कार्ड से फोन खरीदने वालों को कंपनी 3 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
Samsung Galaxy A25 5G को 2 रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लिया जा सकता है. इसके 8GB + 128GB मॉडल के दाम 26,999 रुपये हैं, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट 29,999 रुपये का है. एसबीआई कार्ड से फोन खरीदने वालों को कंपनी 3 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. यह फोन ब्लू, ब्लैक और येलो शेड्स में उपलब्ध है.
Samsung Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G के स्पेसिफिकेशंस
नए फोन्स में 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है और 1000nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. Galaxy A15 5G में MediaTek Dimensity 6100+ और Galaxy A25 5G में Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलती है. Galaxy A15 5G में 50MP+5MP+2MP कैमरा सेटअप और Galaxy A25 5G में 50MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा मिलता है. Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 के साथ आने वाले इन फोन्स में 5000mAh बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. हालांकि इनके बॉक्स में चार्जिंग एडॉप्टर नहीं मिलता.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक