भगत कबीर जी का प्रकाश पर्व 11 जून को धूमधान से मनाया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी अब हो चुकी है। शहर को खास तरह से सजाया गया है। इसके तहत जालंधर में आज और कल यानि 10 और 11 जून को मांस, अंडे और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने और धार्मिक भावनाओं की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।

इस संबंध में आदेश जारी हो गया है। 10 जून को भगत कबीर जी के मंदिर के पास और शोभा यात्रा के आरंभिक मार्ग तथा 11 जून को शोभायात्रा के पूरे मार्ग व मंदिर के आसपास इलाके में मांस, अंडे और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- आयकर विभाग के अधिकार क्षेत्र पर हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, जानिए पूरा मामला
- प्राइवेट स्कूलों को निजी प्रकाशकों की किताबें चलाने की सशर्त छूट, नियम का उल्लंघन करने पर सरकार करेगी कार्रवाई, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
- ‘मैं चोर नहीं हूं’… रहम की भीख मांगती रही युवती, किसी ने खींचा बाल तो किसी ने खंभे से बांधकर दी तालिबानी सजा, दहला देगी दरिंदगी की वारदात
- सागर में दो सगे भाइयों की हत्या का मामला: 12 आरोपियों को आजीवन कारावास, कोर्ट ने सुनाया फैसला
- CAPF भर्ती परीक्षा कल, रायपुर में बनाए गए 5 सेंटर, पेपर शुरू होने से आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा एग्जाम सेंटर का गेट