मार्च 2023 ऑटामोबाइल सेक्टर के लिए काफी अच्छा रहा. सभी सेगमेंट के वाहनों के साथ इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई. हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (फाडा) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा.
फाडा के मुताबिक लेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल में जबरदस्त तेजी लौटी है. मार्च में डबल स्पीड से इलेक्ट्रिक कारों की सेल हुई है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) की बिक्री में तेजी का ट्रेंड लगातार बना हुआ है. भले ही कुल बिक्री में इनका प्रतिशत अब भी सिर्फ 2.6 पर्सेंट ही है, लेकिन मार्च 2022 के मुकाबले मार्च 2023 में दोगुनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिकी हैं. पिछले साल मार्च में 3,718 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिकी थीं. इस बार यह आंकड़ा 8,566 पहुंच गया. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन ने मार्च 2023 में इलेक्ट्रिक वीकल्स की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें कई तरह के ट्रेंड दिखाई दे रहे हैं.
मार्च महीने में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स टॉप पर रही. कंपनी ने मार्च 2023 के दौरान कुल 7137 वाहनों की बिक्री की. ईयर ऑन ईयर बेसिस पर यह 107.23 फीसदी की बढ़ोतरी थी. वहीं मंथ ऑन मंथ बेसिस पर भी यह 89.01 फीसदी की बढ़ोतरी थी. फरवरी 2023 में कंपनी ने कुल 3776 और मार्च 2022 के दौरान 3444 वाहनों की बिक्री की थी.
दूसरे नंबर पर एमजी मोटर्स है जिसने 454 EV बेची हैं. बीवाईडी ने 281 और महिंद्रा ने सिर्फ 237 इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही बेचीं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि टाटा मोटर्स के पास न सिर्फ सबसे ज्यादा EV वाला पोर्टफोलियो है बल्कि सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी टिएगो इलेक्ट्रिक के रूप में उसके पास है.
इसे भी पढ़ें –
- BPSC री-एग्जाम के बाद प्रशांत किशोर पर होगी कार्रवाई! आमरण अनशन और परीक्षा को लेकर पटना डीएम चंद्र शेखर का बड़ा बयान
- किसानों की बल्ले-बल्ले ! बाजार में बढ़ी मंडुआ की मांग, 4200 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब हो रही खरीदी
- Tamil Nadu: पटाखा बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, 6 मजदूरों की मौत
- IIT Student Suicide: आईआईटी छात्र ने किया सुसाइड, पंखे से लटकता मिला शव, हॉस्टल में मचा हड़कंप
- युवाओं के लिए अच्छी खबरः अग्निवीर भर्ती के लिए 6 से 13 जनवरी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक