रमेश सिन्हा, पिथौरा. छत्तीसगढ़ सरकार एक ओर जहां भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को राहत देने 2 माह का राशन देने का निर्देश दिया है. लेकिन ठीक इसके विपरीत सेल्समैन इस योजना का उपभोक्ताओं को लाभ देने के बजाय गड़बड़ी करने में लगे हैं. ग्रामीणों ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर सेल्समैन के खिलाफ लिखित में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है.

ताजा मामला सरायपाली ब्लॉक के ग्राम कुंडापाली से सामने आया है. जहां ग्राम कुंडापाली के लोगों को राशन लेने के लिए गांव से कई किलोमीटर दूर ग्राम भूतिया में संचालित राशन दुकान राशन लेने के लिए जाना पड़ता है. लेकिन सेल्समैन ने वितरण के लिए आए दो माह के राशन का गबन कर लिया है. उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जा रहा है. उपभोक्ताओं को आज मिलेगा कल मिलेगा कहकर राशन दुकान के चक्कर काटने को मजबूर किया जा रहा है.

उपभोक्ताओं का आरोप है कि, सेल्समैन के द्वारा उनके अंगूठे का निशान लेकर राशन वितरण की एंट्री कर ली गई है और राशन का गबन कर लिया गया है. लेकिन उन्हें चावल नहीं दिया गया है. जिसकी शिकायत लेकर ग्राम कुंडापाली के कई ग्रामीण सरायपाली एसडीएम ऑफिस पहुंचे और सेल्समैन की मनमानी और चावल गबन कर लिए जाने की लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.