Salman Case: गाजियाबाद. फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के घर पर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने कविनगर के गोविंदपुरम से एक युवक को गिरफ्तार किया है. फायरिंग की घटना के बाद उसने झूठी (प्रैंक) कॉल कर कैब बुक की थी. युवक ने कैब चालक को कहा था कि सलमान के घर के बाहर से लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को लेकर जाना है. मामले की जांच के दौरान मुंबई पुलिस को एक कैब चालक सलमान खान के घर के बाहर मिला. पूछने पर चालक ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कैब बुक की गई है.
मोबाइल नंबर की लोकेशन गाजियाबाद की निकली. लोकेशन के आधार पर मुंबई पुलिस गोविंदपुरम पहुंची और केशव कुंज में रहने वाले रोहित त्यागी को हिरासत में ले लिया. पुलिस के अनुसार, रोहित सलमान खान का प्रशंसक है. सलमान खान के घर फायरिंग की घटना से क्षुब्ध होकर उसने लॉरेंस बिश्नोई को सबक सिखाने के लिए फ्रैंक कॉल की थी. रोहित ने BBA तक पढ़ाई की है. एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) रोहित त्यागी को अपने साथ ले गई है.