शाहजहांपुर. जिले में एक मुस्लिम व्यक्ति ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग को लेकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. शहर के मोहल्ला लोदीपुर निवासी समाजसेवी सलमान नबी ने खिरनीबाग रामलीला मैदान में प्रतीकात्मक कब्र बनाकर खुद को मिट्टी में दबा लिया. वह कई घंटे तक मिट्टी में दबे लेटे रहे. सलमान को मिट्टी में दबा देखकर तमाम लोगों की भीड़ लग गई. उन्होंने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की है.
समाजसेवी सलमान का कहना है कि वह गाय को बचाने के लिए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कराना चाहते हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन को मांग पत्र भी दिया था. जब तक गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित नहीं किया जाएगा. वह इस तरह से धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें: अयोध्या की चीनी मिल में ब्लास्ट: मौके पर इंजीनियर की मौत, मिल अनिश्चित काल के लिए बंद
इससे पहले सलमान नदी में खड़े होकर धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं. इस बार उन्होंने खुद को मिट्टी में दबाकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि जिले में गोवंश दयनीय हालत में हैं. गोवंश की देखभाल ठीक से नहीं की जा रही है. गायों की दुर्दशा उनसे देखी नहीं जाती. गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए, जिससे गायों का सही संरक्षण हो सके.