जोधपुर. फिल्म अभिनेता सलमान खान को पंजाब और राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस विश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी है. लारेंस विश्नोई पर पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं. पुलिस के मुताबिक ये इतना शातिर है कि जेल से ही बैठे बैठे पूरा आपराधिक नेटवर्क चलाता है. इस धमकी के बाद पुलिस सलमान की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है.
गौरतलब है कि सलमान खान पर जोधपुर की अदालत में काले हिरण के शिकार का मामला चल रहा है. वह अक्सर अदालत में पेश होने के लिए आते रहते हैं. चूंकि राजस्थान के विश्नोई समाज में काले हिरण को बेहद सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है और वे इसके संरक्षण के लिए अपने स्तर से ढेर सारे प्रयास कर रहे हैं. विश्नोई समाज में काले हिरण के शिकार करने वाले को बिरादरी से बाहर तक कर दिया जाता है. लारेंस विश्नोई ने इसी कड़ी में सलमान कान को मारने की धमकी दी है.
जोधपुर की जिला अदालत में पेशी के लिए आए लारेंस विश्नोई ने खुलेआम धमकी दी कि वह खुद जोधपुर में सलमान खान को मार देगा. खास बात ये है कि लारेंस विश्नोई राजस्थान में आतंक का पर्याय माना जाता है. उसके गिरोह ने कुछ दिन पहले ही जोधपुर के बड़े बिजनेसमैन की दिनदहाड़े हत्या कर सनसनी मचा दी थी. उस पर हत्या, वसूली, अपहरण समेत दो दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. विश्नोई की इस धमकी के बाद राजस्थान पुलिस सतर्क हो गई है. राजस्थान पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक हमें विश्नोई की धमकी के बारे में जानकारी मिल चुकी है औऱ हम सलमान खान की सुरक्षा को लेकर और भी कड़े इंतजाम करेंगे.
कौन है लारेंस विश्नोई
करीब 26 साल का लारेंस विश्नोई, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान की पुलिस के लिए लंबे अरसे से सरदर्द बना हुआ है. उसने बेहद कम उम्र से अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था. पंजाब यूनिवर्सिटी में 2008 में यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट का चुनाव उसने लड़ा जिसमें हार के बाद उसने विरोधियों पर गोलीबारी कर दी.
इसके बाद उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा. राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की मौत के बाद अपराध की दुनिया में लारेंस अपना वर्चस्व बनाने की जुगत में लगा है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक वह विश्नोई समाज के युवाओं को ही अपने ग्रुप में शामिल कर आनंदपाल सिंह की तर्ज पर आपराधिक गैंग चलाने की कोशिशों में जुटा है. उसके खौफ का आलम ये है कि पुलिस ने उसके करीब दस महीने तक अदालत में पेश नहीं किया क्योंकि पुलिस को डर था कि कहीं उसके गुर्गे उसे छुड़ाने के लिए पुलिसवालों की हत्या न कर दें.
फिलहाल सलमान खान को कुख्यात गैंगस्टर से मिली धमकी के बाद राजस्थान पुलिस बेहद चौकन्नी हो गई है क्योंकि अक्सर सलमान पेशी के सिलसिले में जोधपुर आते रहते हैं और सलमान की जान पर किसी किस्म का खतरा राजस्थान पुलिस के लिए बेहद भारी पड़ सकता है.