बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा भले ही बढ़ा दी गई हो, लेकिन उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. वहीं, एक बार फिर उन्हें धमकी दी गई है. दरअसल, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक धमकी भरा मैसेज मिला है. ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया कि धमकी भरा मैसेज लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने भेजा है. जिसमें कहा गया है कि अगर सलमान खान (Salman Khan) जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगे या 5 करोड़ रुपए दें. अगर नहीं तो वो उसे मार डालेंगे. इस मैसेज में लिखा है कि हमारा गैंग अभी भी सक्रिय है.

सलमान को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) के नाम यह धमकी भरा मैसेज आधी रात को मिला है. पुलिस के मुताबिक, ट्रैफिक कंट्रोल रूम में काम करने वाले एक अधिकारी ने कल (सोमवार) आधी रात को जब मैसेज पढ़ा तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई. फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले की तलाश कर रही है. 5 दिन पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ था. दरअसल, 30 अक्टूबर को भी एक अज्ञात शख्स ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल को धमकी भरा मैसेज भेजा था. साथ ही 2 करोड़ की मांग की गई. इस बीच कहा गया कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वह सलमान खान (Salman Khan) को मार डालेगा. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

फिलहाल, सलमान खान (Salman Khan) को मिली धमकी को लेकर वर्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज आया था, उसका भी पता लगाया जा रहा है. सलमान खान (Salman Khan) के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. सिर्फ सलमान खान (Salman Khan) को ही नहीं बल्कि उनके पिता सलीम खान (Salman Khan) को भी धमकियां मिली हैं. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों को इन धमकियों और हमलों की जिम्मेदारी लेते देखा गया है. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. फिलहाल सलमान खान (Salman Khan) अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद गए हुए हैं. जहां उन्हें रश्मिका मंदाना के साथ एक खास सीक्वेंस शूट करना है, जिसे पूरा करने के बाद वह मुंबई लौट आएंगे.