सनी देओल की गदर 2 को दर्शकों ने दिल खोल कर प्यार दिया है इस फिल्म के आगे अक्षय की omg 2 मंदी पड़ती नजर आई है. सकीना और तारा की कहानी गदर 2 की कई दिग्गज स्टार्स भी तारीफ करते नजर आए इसमें सलमान खान का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने अपने दोस्त सनी देओल की फिल्म की दिल खोल कर तराफी की है. सलमान खान ने गदर 2 की तारीफ में एक पोस्ट भी शेयर किया है.

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का पोस्ट शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ढाई किलो का हाथ 40 करोड़ की ओपनिंग के बराबर है. सनी पाजी ने धमाल मचा दिया. गदर 2 की पूरी टीम को बधाई. आपको बता दें की सलमान खान और सनी देवल अच्छे दोस्त हैं, दोनों की दोस्ती के कारण पारिवारिक समारोह में भी साथ नजर आए हैं.

गाने से लेकर फिल्म की कहानी तक लोगों को बेहद पसंद आ रही है सकीना और तारा की लव स्टोरी के साथ इस पाठ में उनके बेटे के लिए पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दे तारा का दमदार लुक भी लोगों को देखने के लिए मिला है. इस फिल्म का प्रमोशन सनी देओल और अमीषा पटेल ने काफी किया. सनी ने जवानों के बीच पहुंच कर भी काफी सुर्खियां बटोरी थी.