शशांक द्विवेदी, छतरपुर. जिले की राजनगर विधानसभा में मतदान के दिन कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नाती राजा के साथी ड्राइवर सलमान खान की हत्या को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है. इसी कड़ी में आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा छतरपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ नाती राजा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

वीडी शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नाती राजा पर योजनाबद्ध तरीके से सलमान खान को कुचलकर मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा किचुनाव प्रभावित करने के उद्देश्य से यह किया गया. कांग्रेस के लोगों ने 3 घंटे तक चुनाव बूथों पर कब्ज़ा करके रखा. शर्मा ने सलमान खान मौत मामले में कड़ी जांच की मांग करते हुए कहा, सलमान खान कैसे गाड़ी के नीचे आये इसकी कड़ी जांच होनी चाहिए.

वीडी शर्मा ने कहा कि मृतक सलमान खान के परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं. मेरी मुस्लिम भाई सलमान खान के प्रति सेमपथी है और मैं परिवार के साथ खड़ा हूं. अगर पीड़ित परिवार कांग्रेस के इसारे पर काम नहीं करे रहे तो मैं जरूर घर जाऊंगा. लेकिन परिवार कांग्रेस के इसारे पर काम करेगा तो मैं अपने तरीके से उतना ही बात करूंगा. उन्होंने कहा कि परिवार को हर तरह कि मदद, हर प्रकार का सहयोग रहेगा. किसी के परिवार का कोई व्यक्ति जाना जिसकी मुझे भी पीड़ा है.

वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह बगैर अनुमति के न्यू सेन्स क्रिएट करके गए. दिग्विजय सिंह ने कानून व्यवस्था कि धज्जियां उड़ाने का काम किया है. कमलनाथ बयान दे रहे कुछ नहीं हुआ. क्या कर रहा था प्रशासन. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज होने पर उन्होंने नाराजगी जताई है. कहा कि इतिहास में पहली बार है कि जब एक्सीडेंट के मामले में 30-30 कार्यकर्ताओं पर 302 की कार्रवाई की गई.

वीडी शर्मा ने मामले को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां उनके साथ सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. वीडी शर्मा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष की कार्रवाई की मांग करेंगे. भाजपा का आरोप है कि केवल कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा के कहने पर 302 की FIR भाजपा प्रत्याशी और भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हुई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus