![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Big Boss OTT का दूसरा सीजन शुरू होने को है. हर दिन शो को लेकर कुछ ना कुछ नए अपडेट सामने आ रहे हैं. इस शो को सलमान खान खुद होस्ट करेंगे वहीं अगर कंटेस्टेंट की बात करें तो इस बार पूजा पांडे से लेकर अंजली अरोड़ा तक नजर आने वाले हैं. कुल मिला कर यह सीजन और भी Hot और मजेदार होने वाला है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-21-at-16.13.19-1024x576.jpg)
बिग बॉस ओटीटी 2, अपने पिछले सीजन की तरह, टीवी बिग बॉस के मुकाबले छोटा होगा लेकिन इसमें भी कड़ी मस्ती और धमाल होगा. छह हफ्ते के रनटाइम के साथ रियलिटी सीरीज में करीब 10 सेलेब्रिटीज को एक घर के अंदर बंद कर दिया जाएगा. पिछले सीजन में Big Boss OTT से तीन फाइनलिस्ट शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट को मेन शो (बिग बॉस 15) में रहने का मौका दिया गया था. इस बार भी ऐसा कुछ हो सकता है.
ये लोग नजर आएंगे घर के अंदर
आपको बता दें, बिग बॉस विनर गौहर खान के पति जैद इस बार घर में आने वाले हैं. इनके साथ ‘लॉक अप’ विनर मुनव्वर फारुकी भी सलमान खान के शो का हिस्सा हैं. सुम्बुल तौकीर खान के खास दोस्त फहमान खान भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का हिस्सा होंगे. छोटे पर्दे पर मन की आवाज प्रतिज्ञा में नजर आने वाली एक्ट्रेस पूजा भी बिग बॉस ओटीटी 2 में दिखाई देंगी. वहीं पूरी दुनिया में फेमस हुई कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोडा भी इस बार शो में शामिल होंगे. इसके साथ ही जिया शंकर भी इस सीजन की शान बढ़ाने वाली हैं. सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन भी विवादों में घिरे रहने के बाद इस सीजन में दिखेंगे. वहीं आदित्य नारायण भी शो का हिस्सा बनेंगे.
जल्दी होगा प्रोमो रिलीज
बिग बॉस ओटीटी 2′ को सलमान खान होस्ट करेंगे इसके प्रोमो लिए सलमान खान ने शूटिंग पूरी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोमो सोमवार को रिलीज किया जाएगा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार बिग बॉस ओटीटी के इस नए सीजन में ये सितारे एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने वाले हैं.