Rajnath Singh Salman Khan Meeting: लखनऊ से सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आज, रविवार को दिल्ली में मुलाकात की। यह मीटिंग करीब 45 मिनट तक चली। इस दौरान राजनाथ सिंह के छोटे बेटे नीरज सिंह ने गेट पर जाकर सलमान खान का स्वागत किया। इसकी तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें सलमान खान ने नीले रंग की शर्ट पहनी है। बताया जा रहा है कि सलमान खान ने राजनाथ सिंह को अपने घर पर होने वाली गणपति पूजा में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।
हालांकि, दोनों के बीच की बातचीत की डिटेल सामने नहीं आई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, सलमान अपने निजी कार्य से राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे थे। 2023 में लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। दोनों के बीच की मुलाकात की तस्वीरें भी सामने नहीं आई हैं।
सलमान खान ने परिवार संग मनाई थी गणेश चतुर्थी
बुधवार को सलमान खान ने परिवार के साथ गणेश चतुर्थी मनाई। इस दौरान वह अपने माता-पिता सलीम और सलमा खान के साथ आरती करते हुए नजर आए थे। सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने हर साल की तरह इस बार भी गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आई हैं। बप्पा के आगमन के इस शुभ अवसर पर खान और शर्मा परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारे भी भक्ति में डूबे नजर आए।
‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत की थी
सलमान खान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई बार मुलाकात हो चुकी है। 14 जनवरी 2014 को मकर संक्रांति के मौके पर सलमान खान अहमदाबाद में मोदी से मिले थे। उस वक्त मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। दोनों ने साथ में खाना खाया था और पतंगें उड़ाई थीं। सलमान ने कहा था- मोदी गुड मैन हैं।
2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत की। इसमें सलमान खान भी शामिल हुए थे। 6 नवंबर 2014 को नई दिल्ली में सलमान खान प्रधानमंत्री मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मिले। यह मुलाकात ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से जुड़ी थी।
सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, हर समय 11 जवान साथ रहते हैं
2023 में लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं।
सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है। पिछले साल, 14 अप्रैल को सुबह 5 बजे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायरिंग हुई थी। इसके बाद जनवरी में उनके अपार्टमेंट की बालकनी बुलेटप्रूफ कर दी गई है। साथ ही हाई रिजोल्यूशन कैमरे भी चारों तरफ लगाए गए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक