एक्टर सलमान खान (Salman Khan) आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने वर्कआउट सेशन की फोटोज शेयर की थीं. वहीं, अब उन्होंने एक फोटो फैंस के साथ शेयर किया है. इस फोटो में एक्टर ने अपने आने वाली फिल्म की झलक दिख रही है. इसका कैप्शन अब चर्चा में आ गया है. हालांकि फिल्म को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

फोटो ने खींचा सबका ध्यान
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) ने शुक्रवार सुबह 1 बजकर 11 मिनट पर एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट में अपनी फोटो पोस्ट की है. फोटो में वो नीली टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं. लेकिन उनसे ज्यादा फोटो में उनके पीछे टेबल पर रखे एक पोस्टर ने सभी का ध्यान खींच लिया है. वहीं, सलमान खान (Salman Khan) कैमरे की तरफ देखते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
इस फोटो को शेयर करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने कैप्शन में लिखा- ‘मेहनत करो सही दिशा में. उन्हीं पर वो मेहरबान और बनाएगा उन्हींको उनके हुनर का पहलवान. अंग्रेजी में आप अनुवाद कर सकते हैं.’ इस ट्वीट के आते ही कि नेटिजंस की प्रतक्रियाएं आने लगी हैं.
Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …
सलमान खान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो सलमान खान (Salman Khan) को आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) में देखा गया था. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक