भोपाल. सलमान खान को मध्यप्रदेश के ब्रांड एंबेसडर के लिए चुना गया है। राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

सीएम ने बताया ‘इस बारे में मैंने सलमान खान से बात की है, इसके लिए उन्होंने हामी भी भर दी है।’

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश से सलमान खान का खास रिश्ता है और इंदौर उनका पैतृक निवास है। सलमान खान का जन्म इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था।

वहीं, शुरुआती दौर की पढ़ाई सलमान ने सिंधिया स्कूल से की थी। सलमान के पिता सलीम खान का बचपन भी इंदौर में ही बीता है। फिल्मी करियर के लिए सलीम मुंबई गए थे जहां कामयाब होने के बाद वह वहीं बस गए।