![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बॉलवुड के सुपरस्टार Salman Khan को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गैंग से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. लगातार मिल रही धमकियों के बाद एक्टर को खास सुरक्षा देते हुए वाई प्लस कैटेगिरी की सिक्योरिटी दी गई है. साथ ही Salman Khan ने खुद को सेफ करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकी सुविधा से लैस नई बुलेट प्रूफ कार ली है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/04/Untitled-20-4.jpeg)
Salman की ये बेहद एक्सपेंसिव गाड़ी बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार अभी इंडियन मार्केट में अवेलेबल नहीं है और इसे स्पेशली Salman Khan ने इम्पोर्ट किया है. Salman को जान से मारने की धमकी भरी खबर जैसे ही सोशल मीडिया में आई फैंस की चिंता बढ़ गई. खुद को सेफ रखने Salman Khan ने बुलेटप्रूफ कार कथित तौर पर B6 या B7 लेवल की सिक्योरिटी वाली है. Read More – Hanuman Janmotsav 2023 : सोलह कलाओं से परिपूर्ण चंद्र की उपस्थिति में करें हनुमान जन्मोत्सव की पूजा, बरतें ये सावधानियां …
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/04/Untitled-21-1.jpeg)
B6 बैलिस्टिक प्रोटेक्शन और 41 मिमी मोटे ग्लास के साथ हाई पावर वाली राइफल से हमले किए जाने पर भी कार में बैठे लोगों को सेफ रखती है. जबकि B7 78 मिमी मोटे ग्लास के साथ कार के अंदर बैठे लोगों को Armour-Piercing राउंड से बचाता है. यह कार अब कथित तौर पर Salman Khan की पिछली टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 की जगह लेगी, जिसे armour (कवच) और बुलेटप्रूफ ग्लास के साथ मोडिफाई किया गया था. Read More – बच्चों से जरूर कहें ये सब बातें, बच्चे होंगे मोटिवेट और बढ़ेगा उनका आत्मविश्वास …
धमकी भरी ईमेल भेजा गया था
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने Salman Khan को जान से मारन की धमकी दी थी. इसके बाद बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बराड़ ने भी Salman को धमकी भरी ईमेल भी भेजी थी, जिसे Salman Khan के पर्सनल असिस्टेंट जॉर्डी पटेल को मेल किया गया था. Salman के करीबी दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने दावा किया था और फिर थाने में शिकायत की थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक