एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा (Shera) के घर में मातम पसर गया है. शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का निधन हो गया है. 88 साल की उम्र में शेरा (Shera) के पिता सुंदर सिंह जॉली ने कैंसर से जंग लड़ते हुए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस बात की खुद शेरा ने दी है.

कब होगा शेरा के पिता का अंतिम संस्कार?
बता दें कि शेरा (Shera) ने इस दुख की घड़ी में एक बयान जारी कर सभी को कहा है- ‘मेरे पिता सुंदर सिंह जॉली आज स्वर्ग सिधार गए हैं. शेरा ने बताया है कि उनके पिता की अंतिम यात्रा आज शाम 4 बजे शुरू होगी. शेरा के घर से उनके पिता का अंतिम सफर शुरू होगा. शेरा ने अपने घर का पता भी बताया है- ‘द पार्क लग्जरी रेजिडेंस’ लोखंडवाला बैक रोड के पास, ओशिवारा, अंधेरी वेस्ट, मुंबई.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
कैंसर से जूझ रहे थे सुंदर सिंह जॉली
शेरा (Shera) के पिता सुंदर सिंह जॉली कैंसर से पीड़ित थे. उनका इलाज चल रहा था, लेकिन वो बच नहीं पाए. उनके निधन से शोक की लहर छा गई है. फैंस और सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर शेरा को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं और उनके पिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
पिता को अपना भगवान मानते थे शेरा
बता दें कि शेरा (Shera) अक्सर अपने बेटे और माता-पिता के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते थे. 21 मार्च को पिता के जन्मदिन पर शेरा (Shera) ने फैमिली के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. इस पोस्ट में शेरा ने अपने पापा को सबसे स्ट्रॉन्ग आदमी, अपना भगवान और इंस्पिरेशन बताया था. अपने हीरो को जन्मदिन की बधाई देते हुए शेरा ने बताया था कि उन्हें पिता से ही हिम्मत मिलती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक