नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान के फैंस के लिए एक बड़ी ही दुख भरी खबर सामने आई है. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का पालतू कुत्ता ‘माय लव’ अब इस दुनिया में नहीं रहा. जी हां इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया पर दी है. आप इसे सलमान खान का पहला प्यार कहें तो गलत नहीं होगा. उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि मेरा सबसे खूबसूरत कुत्ता ‘माय लव’ आज चला गया….ईश्वर उसकी आत्मा को शांति दे…’

दूसरे ट्वीट में सलमान ‘माय लव’ को किस करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा-Kisses my love….. सलमान के ट्वीट पर उनके फैन्स ‘माय लव’ की मौत का दुख व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें हिम्मत दे रहे हैं.

बता दें कि सलमान खान अपने इन पालतू कुत्तों पर लाखों रुपए खर्च करते हैं. इन पालतू कुत्तों की देखभाल के लिए अलग से लोग रखे गए हैं. कुछ साल पहले सलमान खान ने दिए इंटरव्यू में कहा था- वो अपने पालतू कुत्तों से धैर्य और संयम सीखते हैं. सलमान ने अब तक सेंट बर्नार्ड (सेंट) और नेपोलिटन मस्टिफ (मोगली) जैसे ब्रीड के कुत्ते पाले हैं.