एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना ‘जोहरा जबीन’ रिलीज किया गया था. वहीं, अब होली के पहले मच अवेटेड होली ट्रैक ‘बम बम भोले’ भी 11 मार्च यानी कल आने वाला है. मेकर्स ने टीज़र शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

बता दें कि रैप से शुरु ‘बम बम भोले’ गाने में धमाकेदार सीन दिखाए गए हैं. इस गाने की एनर्जी और बीट्स इसे होली के लिए परफेक्ट बना रही हैं. इस गाने का टीज़र देखने के बाद इसको पूरा सुनने के लिए फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं.

सिकंदर का गाना ‘बम बम भोले’ का टीज़र आउट

शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) द्वारा लिखा गए ‘बम बम भोले’ में रैप इसे काफी एनर्जेटिक बना रहा है. सलमान खान (Salman Khan) के इस गाने के टीजर में किड रैपर्स भी नजर आ रहे हैं. बीट्स के खत्म होने के बाद सलमान खान (Salman Khan) अपने स्वैग में एंट्री करते दिख रहे हैं. ‘बम बम भोले’ एनर्जी, रंग और म्यूज़िक का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है.

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) के इस गाने से इस साल की होली और ज्यादा धमाकेदार होने वाली है. इस गाने में दमदार डांस और एनर्जेटिक बीट्स आपको झूमने पर मजबूर कर देगी. इस गाने को प्रीतम द्वारा कंपोज किया गया है. ये गाना कल यानी 11 मार्च को रिलीज होने वाला है.