कुमार इंदर, जबलपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को जबलपुर पहुंचे। विजयवर्गीय शहपुरा में आचार्य  श्री विद्यासागर महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। भाजपा नेता विधायक संजय यादव के घर भी पहुँचे। संजय यादव के बेटे विभु यादव को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा महासचिव ने कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद पर निशाना साधा। कैलाश विजयवर्गीय ने मणिशंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)  के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दोनों नेता कांग्रेस की विचारधारा को मंचों से उजागर कर रह रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि देश के बहुसंख्यक समाज की हमेशा आलोचना करना ही कांग्रेस का काम रहा है। हिंदू समाज की आतंकवादी संगठन (Hindu terrorism)  से तुलना बेहद शर्मनाक है। आने वाले समय मे देश की जनता कांग्रेस को जवाब देगी।