कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के अजयपुर वीरपुर स्थित नमकीन फैक्ट्री में गैस सिलेंडर ब्लास्ट के मामले में कलेक्टर रुचिका चौहान ने घटना की जांच के आदेश दे दिए है। जांच दल बारीकी से जांच करने के बाद रिपोर्ट तैयार करेगी। जिसके आधार पर ग्वालियर कलेक्टर आगे की कार्रवाई तय करेगी।
धमाकों की आवाज से लोग घरों से निकले थे
दरअसल सांवरिया धाम कॉलोनी में पुनीत कुमार नाम के व्यक्ति की नमकीन फैक्ट्री संचालित होती है। सोमवार रात अचानक फैक्ट्री में आग की लपटें नजर आने लगी थी। कुछ देर बाद एक के बाद एक पांच धमाके सुनाई दिए, जो गैस सिलेंडरों के फटने से हुए थे। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। वहीं हादसे में अमित राठौर नाम का व्यक्ति घायल हो गया।
मंत्री विजय शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंसः वर्तमान साल को चर्चित विवादित बयानों के तौर पर देखेंगे या फिर
रहवासी इलाके में फैक्ट्री संचालित
कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना में फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, तैयार किया गया नमकीन, मशीने और पैकिंग सामग्री सहित अन्य सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। रहवासी इलाके में संचालित होने के चलते इस फैक्ट्री में हुए हादसे को लेकर ग्वालियर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


