सुशील सलाम. कांकेर, छोटेबेठिया थाना इलाके में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से दो बीएसएफ जवान शहीद हो गए. दोनों ही जवान नित्यानंद नायक और संतोष लक्ष्मण कर्नाटक के रहने वाले थे। आज पुलिस लाइन में शहीद जवानों को सलामी दी गई। विधायक शंकर ध्रुवा, पूर्व विधायक सुमित्रा मरकोले, बीएसएफ के एडीजी अरुण कुमार, बस्तर आईजी पुलिस विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर टामन सिंह सोनवानी, जिला पंचायत सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी समेत बीएसएफ और जिला पुलिस के अफसरों और जवानों ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जवानों के पार्थिव देह को उनके निवास स्थान के लिए रवाना किया गया।

सोमवार शाम को नक्सलियों ने तलाशी अभियान पर निकले बीएसएफ की सर्चिंग पार्टी को निशाना बना कर आईईडी बम ब्लास्ट किया। इस धमाके में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे. सुरक्षा बलों का दावा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी काफी नुकसान हुआ है. हालाकिं किसी नक्सली के मारे जाने की पुष्टि नहीं हो पाई है.