भानुप्रतापपुर. नारायणपुर व दंतेवाड़ा जिले के सीमा क्षेत्र में बुधवार को हुई नक्सली मुठभेड़ में कांकेर जिले के ग्राम चमेला का जवान हेड कांस्टेबल सालिक राम मरकाम शहीद हुए. शहीद जवान का गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान लोगों ने नम आंखों से वीर सपूत को अंतिम विदाई दी.

चमेला स्थित हाईस्कूल मैदान में शहीद जवान को सलामी दी गई. इसके बाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद शहीद जवान की अंतिम यात्रा निकाली गई, जो पूरे गांव का भ्रमण कर अंतिम संस्कार स्थल पहुंची, जहां नियमानुसार तिरंगे झंडे को शहीद परिवार को सौंपा गया, उसके बाद परंपरा अनुसार अंतिम संस्कार किया गया.

अंतिम संस्कार में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य वीरेश ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पहाड़ी, कलेक्टर चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर नीरज चंद्राकर एवं अन्य पुलिस अधिकारी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक शामिल हुए.