रायगढ़। जिले के पुलिस अधीक्षक आईपीएस संतोष सिंह पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के साथ अपने परिवार की भी सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी दिखा रहे हैं. यही वजह है कि पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने के बाद वे घर में परिजनों से खुद को आइसोलेट कर रह रहे हैं.
दरअसल, कोरोना लॉकडाउन की वजह से पुलिस पर काम का दबाव बढ़ गया है. रायगढ़ पुलिस अधीक्षक आईपीएस संतोष सिंह प्रतिदिन सुरक्षा संबंधी मीटिंग, प्रशासन के साथ राहत कार्यों व लॉकडाउन के उपायों की समीक्षा, रोजमर्रा के कार्य व अन्य विभागों से तालमेल बिठाने के साथ-साथ लगातार फील्ड में दौरा कर रहे हैं.
संतोष सिंह बताते हैं कि कुछ दिनों पूर्व बुजुर्ग सास-ससुर बनारस से रायगढ़ आए थे, जो लॉकडाउन की वजह से यहीं रुके हुए हैं. उम्र दराज सास-ससुर के साथ घर में दो छोटे बच्चे भी हैं. उनका एक साल का छोटा बेटा उनके घर में ड्यूटी से आते ही दूर से देखकर दौड़ा चला आता है, लेकिन अभी की स्थिति को देखते हुए वे उससे बचते हुए घर के बाहरी हिस्से के कमरे में चले जाते हैं.
वे कहते हैं कि पुलिस अफसर फील्ड में रहते हैं, इन दिनों घर में सावधानी न बरती जाए तो परिजन पर संक्रमण का खतरा है, इसलिए उनके सेहत की परवाह करते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपने आवास के एक कमरे में खुद को आइसोलेट किए हुए हैं. वो कहते हैं की पब्लिक ड्यूटी सबसे ऊपर हैं, अगर वो संक्रमित हो भी तो परिवार को उनसे संक्रमण न हो.
आईपीएस अधिकारी ने बताया कि यह समय फील्ड के प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसवालों व स्वास्थ्यकर्मियों आदि के लिए काफी मुश्किल भरा है. परंतु समाज की सुरक्षा के साथ-साथ परिवार की सुरक्षा हर किसी की पहली जिम्मेदारी है. पुलिसकर्मियों को ऑफिस, थाना से जाने के बाद परिवारवालों से दूरी बनाकर खुद को होम आइसोलेट करने का प्रयास करें, मुश्किल है पर होगा.