रायपुर. राजधानी पुलिस के एक जवान की बहादुरी की वजह से आज एक युवक की जान बच गई. जवान ने अपने जान पर खेल कर स्काई वाक पर फंसे युवक को बचाया है. दरअसल घड़ी चौक स्थित स्काई वाक में एक युवक चढ़ा हुआ था. जो कि एक रॉड के सहारे लटका हुआ था. जिसे देख वहां राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद जवान ने बहादुरी दिखाते हुए स्काई वाक पर चढ़कर उसे नीचे उतार लिया.

जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस पर पदस्थ जवान का नाम चंद्र प्रकाश है. जो कि ड्यूटी पर तैनात था. स्काई वाक पर लटके युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना बताया जा रहा है. जो कि नारायणपुर से होमगार्ड की ट्रेनिंग के लिए रायुपर आया हुआ है. पिछले कई दिनों से वह गुमशुम सा रहता था. जिसके वजह से युवक स्काई वाक पर चढ़ कर रॉड़ के सहारे लटका हुआ था. युवक को लटका देख ट्रैफिक पुलिस के जवान ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे बचाने के लिए स्काई वाक पर चढ़ गया और कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतार सका.

इम मामले में लल्लूराम डॉट कॉम ने ट्रैफिक पुलिस के जवान चंद्र प्रकाश के बात की तो उन्होंने बताया कि वह सुबह 7 बजे से शात्री चौक में ड्यूटी पर तैनात था. कुछ देर बाद लोगों ने स्काई वाक पर एक युवक की लटके होने की सूचना दी. जवान तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा और कांट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. कुछ देरी होने की वजह से जवान ने पास में ही रखे सीढ़ी के सहारे स्काई वाक के ऊपर तक चढ़ने की कोशिश की, लेकिन सीढ़ी छोटा होने की वजह से वह ऊपर तक पहुंच नहीं पा रहा था.

जवान चंद्र प्रकाश

उन्होंने बताया कि युवक को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए जान जोखिम में डालकर ऊपर चढ़ गया. चढ़ने में काफी परेशानी हुई लेकिन हिम्मत नहीं हारा. वह कोशिश करते हुए स्काई वाक के ऊपर तक आखिरकार पहुंच ही गया. स्काई वाक पर लटका युवक काफी थक चुका था. सिर्फ रॉड़ के सहारे लटका हुआ था.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=iT2peZbBpHk[/embedyt]

 

उसे उपर निकालने में भी कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी, लेकिन मैंने हार नहीं मानी. लल्लूराम डॉट कॉम भी जवान की इस बहादुरी को सलाम करता है. वहीं जवान की इस बहादुरी को देखते हुए रायुपर आईजी दीपांशु काबरा ने जवान चंद्र प्रकाश को इनाम देने की घोषणा की है.