दिल्ली। देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार इससे मोर्चा ले रही है, वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो इस संकट के दौर में अपने अपने तरीके से लोगों को राहत देने में जुटे हैं।
देश का हर शख्स कोरोना संकट से लड़ रहा है। इस दौरान तेलंगाना में एक मकान मालिक ने लॉकडाउन के दौरान दरियादिली दिखाते हुए अपने 75 किराएदारों का किराया माफ कर दिया है। शहर में तीन इमारतों के मालिक 41 वर्षीय शख्स ने अपने किराएदारों से कहा है कि उन्हें इस महीने यानि अप्रैल का किराया देने की जरुरत नहीं है। मकान मालिक की इस दरियादिली की जमकर तारीफ हो रही है।
तेलंगाना के बालानगर के निवासी कोडुरी बालालिंगम ने जीवन में बड़ा कठिन वक्त देखा। जिसके चलते उन्हें गरीब और मेहनतकश इंसान की तकलीफों के बारे में पता है। उन्होंने कहाकि मुझे पता है कि भूख क्या होती है। मैंने भी जिंदगी में बहुत सी मुश्किलों का सामना किया है। मैं नहीं चाहता कि इस मुश्किल की घड़ी में इनमें से कोई भी परिवार पीड़ित हो। इसलिए मैंने सबका किराया माफ करने का फैसला लिया। कोडुरी बालालिंगम ने जो अपने 75 किराएदारों का किराया माफ किया है, वह लगभग 3.5 लाख रुपये है। इतनी भारी रकम का मोह त्याग कर लोगों को राहत देने के उनके फैसले की हरकोई तारीफ कर रहा है।
https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/1031098110619671/