एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की अपकमिंग रोमांस-ड्रामा फिल्म धड़क 2 (Dhadak 2) के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. इसके साथ ही मेकर्स ने ट्रेलर के रिलीज डेट का भी ऐलान किया है. वहीं, अब तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट (Sam Merchant) ने धड़क 2 (Dhadak 2) का पोस्टर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.

सैम मर्चेंट ने पोस्टर शेयर कर लिखी ये बात
बता दें कि सैम मर्चेंट (Sam Merchant) ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के लिए एक खास मैसेज भी लिखा है. स्टोरी पर सैम मर्चेंट (Sam Merchant) ने लिखा- ‘मैं इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता हूं.’ इससे ये साफ हो गया है कि वो ये फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसे रि-शेयर किया है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

वैकेशन पर साथ जाते हैं दोनों
फिलहाल, सैम मर्चेंट (Sam Merchant) और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने अपना रिलेशन पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया है. लेकिन दोनों को वैकेशन से एक ही लोकेशन की तस्वीरें अलग-अलग वक्त पर अपने इंस्टाग्राम में शेयर करते देखा जाता है. कुछ समय पहले दोनों को गोवा में वैकेशन मनाते देखा गया था.
Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …
कौन है सैम मर्चेंट
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को तो हर कोई जानता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैम मर्चेंट (Sam Merchant) भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हैं. उन्होंने साल 2002 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉम्पिटिशन जीता था. मॉडलिंग करने के अलावा सैम मर्चेंट (Sam Merchant) बिजनेस भी करते हैं. गोवा में उनके पास कुछ शानदार प्रॉपर्टीज हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक