नई दिल्ली.लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में कुछ दिन बाकी है. ऐसे में कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा ने बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल करते हुए सरकार से 300 आतंकियों के मारे जाने का सबूत मांगा है.

बता दें कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के करीबी नेता और ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने पाकिस्‍तान के बालाकोट में की गई भारतीय वायुसेना की एयरस्‍ट्राइक पर सवाल करते हुए कहा कि अगर उन्‍होंने (भारतीय वायुसेना) 300 आतंकी मारे हैं तो ठीक है. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आप मुझे इसके और तथ्‍य मुहैया करा सकते हैं. इसे पुख्‍ता कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा है कि अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया में इस एयरस्‍ट्राइक को लेकर दूसरा ही पक्ष है. भारत के लोगों को इस कार्रवाई के तथ्‍य जानने का अधिकार है.

साभार ANI –

चुनावी मौसम में पित्रोदा के सवाल पर तत्काल ट्विटर के जरिए पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष ने एक बार फिर से हमारे सुरक्षा बलों का अपमान किया है. मैं अपने सभी भारतीय साथियों से विरोधी दल के नेताओं से वक्तव्य पर सवाल करने की अपील करता हूं. उन्हें बताएं कि देश की 130 करोड़ जनता इस तरह की हरकत करने वाले विपक्षी को न माफ करेगी न भूलेगी. भारत हमारी सेना के साथ मजबूती के साथ खड़ा है.

वहीं सेम पित्रोदा पर सवाल करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के अति विश्वसनीय सलाहकार और मार्गदर्शक ने कांग्रेस की ओर से पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के उत्सव की शुरुआत कर दी है. दुर्भाग्य से भारत की सेना को नीचा दिखाकर.