महराजगंज. बजरंग दल के हंगामे पर भड़के थानाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को ही धमका दिया. ये घटना 26 अगस्त की है. इस मामले को लेकर सपा मीडिया सेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए चंदा वसूल करने का आरोप लगाया है.
पोस्ट ने लिखा है कि ‘भाजपा समर्थक बजरंग दल के गुंडे जबरन गांवों में घुसकर चंदा वसूली कर रहे थे, चंदा ना देने पर दलितों के साथ मारपीट और गुंडागर्दी एवं धमकाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने जब इन दबंगों गुंडों को ऐसा करने से रोका तो भाजपाइयों गुंडों ने पुलिस पर धर्मांतरण गिरोह का झूठा आरोप लगा दिया और थाने में थाना प्रभारी के साथ गाली गलौज और गुंडागर्दी की एवं थाना प्रभारी की वर्दी फाड़ने का प्रयास किया. भाजपा के लोग थानों में घुसकर गुंडई कर रहे हैं, किसी पर भी कोई भी आरोप लगा कर वसूली का प्रयास करते हैं ये गुंडे बदमाश भाजपाई.’
इसे भी पढ़ें : ये कैसा फ्री इलाज है स्वास्थ्य मंत्री जी? नर्स ने मरीज के रिश्तेदार से मांगी रिश्वत, लेते ही जेब में डाली, फिर…
आगे एक अन्य पोस्ट में लिखा कि ‘दलितों को डरा धमका कर जबरन चंदा वसूलने का प्रयास कर रहे थे ये भाजपा समर्थक और बजरंग दली. दलितों पिछड़ों के गांवों में घुसकर ये भाजपा जबरन वसूली करते हैं, गरीब बहन बेटियों को छेड़ते हैं, अश्लीलता करते हैं, कोई इसका विरोध करता है तो ये भाजपाई हिंदू मुसलमान या हिंदू ईसाई का राग अलापकर सांप्रदायिकता करते हैं और सत्ता के दम पर गुंडई का प्रयास करके अपने कुकर्मों को छिपाने का प्रयास करते हैं. गांव-गांव शहर-शहर कस्बे-कस्बे इन भाजपाइयों की ये गुंडई जारी है क्योंकि भाजपा सत्ता का इन बदमाशों को संरक्षण है, इन भाजपाइयों से पुलिस, प्रशासन और जनता सब त्रस्त हैं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें