विक्रम मिश्र, लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लंदन में लंबा समय बिताने के बाद वापस लखनऊ पहुंच गए है. गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नेताओं पदाधिकारियों को सोमवार को लखनऊ समाजवादी पार्टी कार्यालय में बैठक के लिए बुलाया गया है. इस बैठक में निष्क्रिय नेताओं और कार्यकर्ताओं का फीडबैक लिया जाएगा और उन पर कार्रवाई की जाने की व्यवस्था की जाएगी. समाजवादी पार्टी हर स्तर पर संगठन और बूथ को मजबूत करने में जुट गई है.
मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे इसके लिए भी पदाधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे. सही नाम जुड़वाने और गलत नाम कटवाने को लेकर भी रणनीति बनाई जा रही है. सपा की ओर से किए जा रहे धरना प्रदर्शन को धार देने और हर मोर्चे पर सरकार को घेरने के लिए भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपना निर्देश कार्यकर्ता बैठक में देंगे. साथ ही पूर्व में हुए धरना प्रदर्शन में किस नेता की कितनी भागीदारी रही उस आधार पर भी ज़िम्मेदारी और कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने की बात भी समाजवादी पार्टी में उठ रही है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा और जम्मू का जवाब उत्तर में : सीटों की लड़ाई के बीच कांग्रेस को आईना दिखाने की फिराक में सपा
बहुजन वोट बैंक पर समाजवादी नजर
पीडीए के झण्डा गाड़ने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लगातार दलित और अल्पसंख्यक वोटबैंक को अपने बैनर के नीचे लाने की कोशिश कर रहे है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के परम्परागत दलित वोटबैंक पर अखिलेश यादव की नजर है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक