लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले का मामला अब जोर पकड़ने लगा है। समाजवादी पार्टी ने भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। सपा का आरोप है कि जहां चुनाव होने हैं, वहां मुस्लिम और यादव अफसरों का ट्रांसफर किया जा रहा है। विधानसभा उपचुनाव में हार के डर से तबादले किए जा रहे है।

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने भारत निर्वाचन आयोग से मुलाकात की है। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रोफेसर और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव और सपा सांसद जावेद खान शामिल थे। सपा डेलिगेशन ने EC से इन तबादलों को लेकर शिकायत की है। वहीं रामगोपाल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी विधानसभा उपचुनाव में हार के डर से मुस्लिम और यादव अधिकारियों का तबादला कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: UP by-election 2024: सीएम योगी ने संभाला मोर्चा, मंत्रियों की उतारी फौज, लोकसभा चुनावीं रिजल्ट के बाद जमीन तैयार करने में जुटे

बीजेपी पर करारा प्रहार

रामगोपाल यादव ने भाजपा इंटरनल रिपोर्ट में अफसरों के सहयोग न करने और वोट काटने के सवाल पर भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की वजह से नहीं बल्कि अपने कुकर्मों की वजह से बीजेपी को लोकसभा इलेक्शन में हार मिली और इसका आरोप अफसरों पर लगा दिया गया।