कुंदन कुमार/पटना: समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी आज पटना स्थित राजद कार्यालय पहुंचे, जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बंद कमरे में मुलाकात हुई. वहीं, अफजाल अंसारी की तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म है और कहा यह भी जा रह है कि अब बिहार में समाजवादी पार्टी भी चुनाव लड़ेगी.
तेजस्वी यादव से मिले अफजाल अंसारी
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अफजाल अंसारी तेजस्वी यादव से मुलाकात किए हैं. माना जा रहा है कि बिहार के महागठबंधन में समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में शामिल होगी और इसकी चर्चा तेजस्वी यादव और अफजाल अंसारी के बीच हुई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश से सटे हुए सीमावर्ती जिलों में समाजवादी पार्टी का काफी प्रभाव है. माना जा रहा है कि बिहार के महागठबंधन में समाजवादी पार्टी जब शामिल होंगी, तो बिहार से सटे हुए उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में उनके उम्मीदवार को चुनाव लड़ाया जाएगा.
गाजीपुर से सांसद है अफजाल अंसारी
फिलहाल, आने वाला समय बताएगा कि बिहार में समाजवादी पार्टी महागठबंधन के साथ होकर चुनाव लड़ेगी या अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. फिलहाल बिहार में समाजवादी पार्टी का संगठन भी नहीं है. अब देखना यह है कि अफजाल अंसारी से तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी का अगला कदम क्या होता है? वहीं, आपको बता दें कि अफजाल अंसारी गाजीपुर से वर्तमान में सांसद है और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों का फसल जलकर राख, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें