शिखिल ब्यौहार, भोपाल/ शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में एक तरफ जहां सरकार 2 सालों के कामकाज समीक्षा और कैबिनेट मीटिंग कर रही है। उसी जिले में जहरीले खाने से होटल के 4 कर्मचारियों की मौत हो गई। वहीं राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का सागा भाई गांजा तस्करी में पकड़ा गया, जिसे लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार पर हमला बोल दिया है।
सपा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने आज होटल में कर्मचारियों की मौत और गांजा तस्करी के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने इसे प्रशासनिक ईमानदारी और राजनीतिक नैतिकता पर गंभीर प्रश्नचिह्न बताया है।
‘एमपी में स्वास्थ्य सुरक्षा और कानून व्यवस्था ‘भगवान भरोसे’
डॉ. मनोज सिंह यादव ने कहा कि एक तरफ सरकार कैबिनेट मीटिंग का चमकदार आयोजन कर रही थी और उसी इलाके में चार गरीब कर्मचारी खाने के जहर से मर गए। दूसरी तरफ बीजेपी सरकार के मंत्री परिवार पर लगातार गांजा तस्करी के आरोप लग रहे हैं। ये घटनाएं बताती हैं कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुरक्षा और कानून व्यवस्था दोनों ही ‘भगवान भरोसे’ हैं।
‘लापरवाही नहीं, प्रशासनिक अपराध’
खजुराहो रिसॉर्ट में हुई मौतें पर डॉ. मनोज यादव ने कहा, यह लापरवाही नहीं, प्रशासनिक अपराध है। जब पूरी सरकार खजुराहो में थी, तब उसके सामने 4 कर्मचारियों की जान चली गई। क्या यह संयोग है या प्रशासनिक फेल्योर? फूड सैंपल, मेडिकल रिपोर्ट और राहत प्रक्रिया पर सरकार चुप क्यों है? क्या खाद्य सुरक्षा विभाग, स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी तय होगी? रिसॉर्ट संचालकों और जिम्मेदार अधिकारियों पर FIR कब होगी? उन्होंने कहा कि सरकार यह बताए कि कैबिनेट की मेजबानी में हो रहा आयोजन क्या इतना महत्वपूर्ण था कि उसी जिले में मरते कर्मचारियों की चीखें भी सुनाई नहीं दीं?
मंत्री परिवार पर लगातार गांजा तस्करी के आरोप सत्ता का संरक्षण या अपराधियों की पैठ?
प्रदेश अध्यक्ष ने सतना में मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई और बहनोई दोनों के गांजा तस्करी मामले में पकड़े जाने को गम्भीर खुलासा बताया। उन्होंने सवाल उठाए कि क्या मंत्री को अपने परिवार के नशा कारोबार की जानकारी थी? अगर नहीं थी, तो सरकार बताए ऐसे लोगों को मंत्री बनाया ही क्यों गया? अगर जानकारी थी, तो कार्रवाई न करने के पीछे कौन-सा राजनीतिक संरक्षण काम कर रहा था? 46 किलो गांजा बरामद होने के बाद भी सरकार इस “परिवार नेटवर्क” पर पर्दा क्यों डाल रही है?
सपा का सवाल- क्या मंत्री पद छोड़ेंगी प्रतिमा बागरी
उन्होंने सवाल किया कि क्या मंत्री पद छोड़ेंगी? क्या मुख्यमंत्री कार्रवाई करेंगे? डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में ड्रग-नेटवर्क नहीं, अब ‘बीजेपी रिश्तेदार नेटवर्क’ सक्रिय है। अपराधी नहीं पकड़े जाते, बीजेपी नेताओं के रिश्तेदार पकड़े जा रहे हैं। क्या यही है बीजेपी का परिवारवाद?”
‘सत्ता से जुड़े लोग नशा बेच रहे हैं और मुख्यमंत्री चुप हैं’
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये दोनों घटनाएं यह प्रमाणित करती हैं कि जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता नहीं है। बीजेपी सरकार क़ानून नहीं, रिश्तेदारी बचाने में लगी है। स्वास्थ्य, सुरक्षा और अपराध सब पर सरकार की पकड़ ढीली है। उन्होंने कहा प्रदेश में लोग खाने से मर रहे हैं और सत्ता से जुड़े लोग नशा बेच रहे हैं और मुख्यमंत्री चुप हैं। यह चुप्पी स्वीकारोक्ति है।
न्यायिक जांच की मांग
हमारी मांग है कि खजुराहो फूड-पॉइजनिंग कांड की न्यायिक जांच हो। मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा और होटल संचालकों पर FIR की जाए। मंत्री परिवार के नशा तस्करी नेटवर्क की स्वतंत्र व सार्वजनिक जांच हो। दोषी मंत्री/परिवार के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो। प्रदेशभर में फूड सेफ्टी और नशा विरोधी अभियान को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त किया जाए।
खजुराहो में मृतक के परिजनों ने किया चक्काजाम
खजुराहो के गौतम रिसोर्टस में फ़ूड पॉइज़निंग से मृतक के परिजनों ने श्याम पोद्दार चौक पर चक्काजाम कर दिया। परिवार के लोग 1 करोड़ रुपए, एक सदस्य की नौकरी और सीएम से मिलने के लिए अड़े हुए हैं। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। इससे पहले राजनगर विधायक परिजनों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने परिजनों से की बात, संवेदना व्यक्त की थी। मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लेने की बात कही थी और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



