लखनऊ. समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित कार्यालय में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर सपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रारंभ हो गई है. बैठक में सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव व रामगोपाल यादव सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद हैं.

लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ छह महीने का ही समय बाकी है. ऐसे में बैठक में लोकसभा चुनाव प्रमुख मुद्दा है. सपा विपक्षी गठबंधन इंडिया की सदस्य है पर अखिलेश यादव पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जिन राज्यों में क्षेत्रीय दल मजबूत हैं वहां उन पर भरोसा किया जाए.

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर के BJP विधायक की पत्नी लापता, तलाश में जुटी पुलिस की कई टीमें

वहीं, बैठक में जा रहे सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा प्रदेश में लगातार संघर्ष कर रही है. सपा का प्रयास है कि पार्टी यूपी में सभी 80 सीटों पर भाजपा को परास्त करे. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में सपा कोई बड़े निर्णय ले सकती है.