UP Monsoon Session 2025. लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान 13-14 अगस्त को विशेष चर्चा होनी है. जो कि ‘विकसित यूपी विजन डॉक्यूमेंट’ पर आधारित होगी. अब सपा ने इस चर्चा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. सपा विधानसभा और विधान परिषद दोनों में होने वाली चर्चा में हिस्सा नहीं लेगी.
सपा कार्य स्थगन के जरिए मुद्दों को उठाने की तैयारी में है. पार्टी बाढ़, बिजली निजीकरण और किसानों के मुद्दे उठाएगी. लेकिन सपा के सदस्य विजन डॉक्यूमेंट को लेकर होने वाली चर्चा में शामिल नहीं होंगे.
इसे भी पढ़ें : UP Monsoon Session 2025: विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है, सभी की अपनी-अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है- सतीश महाना
बता दें कि ये सत्र केवल 4 दिनों तक चलेगा. इस बार का सत्र खास है. क्योंकि एक दिन लगातार 24 घंटे तक विधानसभा कार्यवाही चलेगी. मुद्दा होगा विकसित यूपी विजन डॉक्यूमेंट. इस दौरान मंत्री अपने-अपने विभागों का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे. 13 अगस्त को दोनों सदनों में विजन डॉक्यूमेंट पर विस्तृत चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि सत्र में बांके बिहारी कॉरिडोर आर्डिनेंस और उच्च शिक्षा समेत अन्य विभागों से जुड़े अहम विधेयक भी पास करवाने की तैयारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक