एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने और राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) ने आज यानी 1 दिसंबर को शादी कर लिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की 5 फोटोज शेयर किया है. फोटोज में उनको रेड साड़ी पहने देखा जा सकता है, वहीं, एक में राज उन्हें अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं.

ईशा योग केंद्र में की शादी
बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने इस फोटोज के साथ एक लंबा-चौड़ा कैप्शन नहीं लिखा है. सिर्फ 1 दिसंबर 2025 की तारीख और वाइट हार्ट इमोजी शेयर किया है. इस कपल ने सोमावर सुबह ईशा योग सेंटर में शादी किया है. खबर है कि इस शादी में सिर्फ 30 लोग मौजूद थे. कपल ने भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे को अपना लिया है.
Read More – Animal की रिलीज को दो साल हुए पूरे, Sandeep Reddy Vanga ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट …
कब हुआ था सामंथा का तलाक
मालुम हो कि सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) दोनों ही तलाकशुदा हैं. राज के डायरेक्शन में बनी फैमिली मैन में सामंथा काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस को सीजन 2 में राजी के रोल में देखा गया था. ये सीरीज साल 2021 में आई थी और इसी साल नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से उनका तलाक हुआ था. तो वहीं, साल 2022 में राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) का तलाक हुआ है. तभी से दोनों के रिलेशन की खबरें सामने आती रहती हैं.
Read More – Rama Raju Mantena की बेटी की शादी में शामिल हुए Ram Charan, SEE PHOTOS
कौन हैं राज निदिमोरु
बता दें कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति में जन्में राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) एक मशहूर फिल्म निर्माता है. उन्हें ‘शोर इन द सिटी’, ‘सिनेमा बंदी’, और ‘अनपॉज्ड’ जैसी फिल्मों के साथ-साथ ‘द फैमिली मैन’, ‘सिटाडेल: हनी बनी’, और ‘फर्जी’ जैसी पॉपुलर सीरीज के लिए जाना जाता है. हाल ही में उनकी ‘फैमिली मैन 3’ सीरीज आई, जो इन दिनों ओटीटी पर छाई हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

