समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की गैस पाइपलाइन बिछा रहे कर्मियों पर हमला कर दिया। यह वारदात गुरुवार देर रात रोसड़ा थाना क्षेत्र के ऐरौत गांव में हुई जहां अपराधियों ने 10 लाख रुपए की रंगदारी नहीं मिलने पर गोलीबारी कर दी। इस हमले में एक कर्मी अनिल कुमार को कमर के पास गोली लग गई जिन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिन में दी थी धमकी

पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि दोपहर में 4-5 बाइक सवार अपराधी साइट पर पहुंचे थे। उन्होंने सुपरवाइजर मृत्युंजय कुमार से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। सुपरवाइजर ने स्पष्ट कहा कि यह बीपीसीएल का सरकारी प्रोजेक्ट है ऐसे में पैसा देना संभव नहीं है। इस पर अपराधियों ने काम बंद कराने की धमकी दी और साइट से ट्रैक्टर हटवा दिया।

रात में लौटे अपराधी

अनिल के मुताबिक रात में वही अपराधी फिर से लौटे और सुपरवाइजर मृत्युंजय कुमार को निशाना बनाकर गोली चलाई। गोली चलते ही वह नीचे गिर पड़े। इस दौरान 2 राउंड फायरिंग की गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए जिसे देख सभी अपराधी मौके से फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

घायल अनिल को पहले अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। रोसड़ा के डीएसपी संजय सिन्हा ने बताया यह बीपीसीएल प्रोजेक्ट से जुड़ा मामला है रंगदारी की बात सामने आ रही है। पीड़ित का बयान दर्ज किया जाना बाकी है उसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।