samastipur firing news समस्तीपुर। जिले में सरेराह फायरिंग की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि शहर के दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के मनोहर टोला वार्ड में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी है। बीच बाजार में हुई इस ताबड़तोड़ फायरिंग में 3 को गोली लगी। इस घटना के बाद लोग दहशत में आ गए। घटना मंगलवार रात 10 बजे की है। देर रात बेखौफ अपराधियों ने शहर में ताबडतोड गोलियां चलायीं हैं. बीच सड़क पर फायरिंग करने के बाद अपराधी आऱाम से निकल गये। इस फायरिंग में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस खाली खोखा तलाश रही है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी…

बिहार के समस्तीपुर के दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के मनोहर टोला वार्ड में बदमाशों के द्वारा की गई फायरिंग के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गोलीबारी की घटना में जख्मी हुए लोगों की पहचान सौरभ सुमन उर्फ सम्राट 12 वर्षीय बालकिशन और महिला सुशीला देवी के रूप में की गई है।

बालकिसन को सीने में गोली लगी …

इस घटना में बालबन्ना मोहल्ले के पप्पू पासवान का भांजा सौरभ सुमन उर्फ सम्राट गंभीर रूप से घायल हुआ, उसे सिर में गोली लगी है। निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं 12 वर्षीय बालक बालकिसन को सीने में गोली लगी हुई है। अनुमंडल अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे भी रेफर कर दिया गया है। इस घटना में जख्मी हुई महिला सुशीला देवी को भी गोली लगी जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। लोगों ने बताया कि गोली बेलबन्ना के कुख्यात गोलू पासवान ने चलाई। मामले की जांच जारी है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।