समस्तीपुर। शहर के जंक्शन पर सोमवार देर रात एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते टल गई। जयनगर से हावड़ा जा रही 13032 एक्सप्रेस ट्रेन जब प्लेटफार्म नंबर-3 पर पहुंची, तभी एक 20 फीट लंबा लोहे का पाइप लुढ़ककर ट्रेन की एक बोगी और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। जिस बोगी में पाइप फंसा था, उसमें 56 यात्री सवार थे।
संवेदक की लापरवाही से हुआ हादसा
जांच में सामने आया कि प्लेटफार्म नंबर-3 पर वाटरिंग प्लांट के लिए 8 इंच व्यास के करीब 40 लोहे के पाइप रखे गए थे। इन्हें न तो बांधा गया था और न ही सुरक्षित दूरी पर रखा गया। सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण ट्रेन के कंपन से एक पाइप लुढ़क गया और बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर निलंबित
प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कैरिज एंड वैगन विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर जयकांत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनकी जिम्मेदारी निगरानी की थी, लेकिन उन्होंने सुरक्षा मानकों की क्रॉस चेकिंग नहीं की।
एजेंसी पर फाइन, ब्लैकलिस्ट की तैयारी
रेलवे ने कार्य एजेंसी तुलसी कंस्ट्रक्शन पर फाइन लगाया है। फाइन की राशि नुकसान के आकलन के बाद तय की जाएगी। साथ ही कंपनी को समस्तीपुर मंडल में ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
रेलवे बोर्ड ने मांगी रिपोर्ट
घटना को गंभीर मानते हुए रेलवे बोर्ड ने मंडल प्रशासन से रिपोर्ट तलब की। मंगलवार शाम विस्तृत रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी गई, जिसमें संवेदक और निगरानी अधिकारी की लापरवाही का उल्लेख है।
प्लेटफार्म की मरम्मत पूरी
हादसे में प्लेटफार्म के करीब 140 मीटर हिस्से में टाइल्स और सीमेंट क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसकी मरम्मत मंगलवार को पूरी कर ली गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


