समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर मथुरापुर गांव में अवैध शराब माफियाओं के बढ़ते हौसले एक बार फिर सामने आए जब लिकर टास्क फोर्स (LTF) की टीम पर छापेमारी के दौरान अचानक हमला कर दिया गया। अवैध शराब के भंडारण और बिक्री की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची ही थी कि पहले से घात लगाए बैठे माफियाओं ने एकजुट होकर पुलिस वाहन को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान सरकारी संपत्ति को गंभीर नुकसान पहुंचा और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना के समय गांव के जनप्रतिनिधि भी मौजूद

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय गांव के सरपंच और वार्ड सदस्य भी मौजूद थे इसके बावजूद आरोपियों ने बिना किसी डर के हमला किया। इससे एक बार फिर शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन और स्थानीय प्रशासन की सख्ती पर सवाल उठ गए है। ग्रामीणों के बीच इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।

एफआईआर दर्ज, आरोपियों की तलाश तेज

घटना के बाद उजियारपुर थाना में अज्ञात शराब माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हमले में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और अवैध शराब नेटवर्क के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी है। पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।