समस्तीपुर। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में यात्रियों को अब हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं मिलने वाली हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जा रहे स्टेशनों में से छह स्टेशनों के स्टेशन भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। उम्मीद है कि इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संभावित पूर्णिया दौरे के दौरान इन स्टेशनों के नव-निर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे।
रेलवे प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी द्वारा मंडल को कुछ नई ट्रेनों की सौगात मिलने की भी संभावना है।
स्टेशन बिल्डिंग का काम पूरा, यात्री सुविधाओं पर खास जोर
समस्तीपुर मंडल की सीनियर डीसीएम व मीडिया प्रभारी अन्नया स्मृति ने बताया कि मंडल के दो दर्जन से अधिक स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के तहत काम चल रहा है। पहले चरण में जिन छह स्टेशनों पर निर्माण पूरा हुआ है, उनमें शामिल हैं
- सलौना स्टेशन (21.40 करोड़ रु.)
- सहरसा स्टेशन (41.60 करोड़ रु.)
- सिमरी बख्तियारपुर (14.55 करोड़ रु.)
- दौरम मधेपुरा (15.96 करोड़ रु.)
- सुपौल (14.50 करोड़ रु.)
- बनमंकी स्टेशन (23.35 करोड़ रु.)
स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, फुट ओवर ब्रिज, नवीन प्रवेश द्वार, साफ-सुथरे प्लेटफॉर्म, और हाईटेक वेटिंग हाल जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। वाणिज्य और इंजीनियरिंग विभाग की टीमों ने स्थलों का निरीक्षण कर अंतिम तैयारियों की समीक्षा भी की है।
हवाई अड्डा जैसी सुविधाएं
इन स्टेशनों को एयरपोर्ट मॉडल पर बनाया गया है। यात्री सुविधाओं में स्वचालित सीढ़ियां, फ्री वाई-फाई, रोशनी की बेहतर व्यवस्था,स्वचालित पाथवे, साफ-सुथरी कैंटीन और हर भाषा में संकेत बोर्ड शामिल हैं। विशेष ध्यान महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने पर दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें