समस्तीपुर। जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो किशोर भाइयों की जान चली गई। ताजपुर–बख्तियारपुर फोरलेन पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान लगाए गए स्टॉप बैरियर से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई, जिससे दोनों युवक करीब 20 फीट ऊपर उछलकर सड़क पर गिर पड़े।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान चकसिकंदर गांव निवासी सुभाष यादव के 17 वर्षीय पुत्र अंकुश यादव और उसके ममेरे भाई, वैशाली जिले के चिकनौटा थाना क्षेत्र निवासी लक्ष्मण यादव के 16 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई है। दोनों आपस में ममेरे और फुफेरे भाई थे।
रील बनाने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किसी काम से ताजपुर आए थे। इसी दौरान वे फोरलेन पर रील बनाने के लिए बाइक से निकले। ताजपुर से चकलालशाही की ओर लगभग 100 मीटर आगे बढ़ते ही सड़क पर लगे स्टॉप बैरियर से उनकी बाइक टकरा गई। यह बैरियर सड़क के ऊपर से गुजर रही 32,000 वोल्ट की विद्युत लाइन की मरम्मत के लिए लगाया।
एक की मौके पर मौत
हादसे में पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अंकुश को पहले ताजपुर रेफरल अस्पताल और फिर सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई और अपील
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। एसपी संजय पांडे ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने और तेज रफ्तार से बचने की अपील की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


