समस्तीपुर। जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले NH-122B पर शुक्रवार देर शाम कल्याणपुर बस्ती डीह के पास एक भयावह सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बढौना निवासी सुरेश राय के पुत्र अमन कुमार और हरपुर बोचहा पंचायत के लखन राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।

शादी की खरीदारी से लौटते समय हादसा

स्थानीय लोगों के अनुसार अमन कुमार के बड़े भाई की शादी शुक्रवार, 5 दिसंबर को होनी थी। शादी की तैयारियों के लिए अमन अपने मित्र राहुल के साथ आवश्यक सामान खरीदने मदुदाबाद चौक की ओर पल्सर बाइक से गया था। देर शाम दोनों युवक सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी होगी।

पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया, घोषित हुई मौत

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सचिन कुमार और अपर थानाध्यक्ष अन्नू सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और दोनों को तत्काल सीएचसी मोहिउद्दीननगर ले गए। डॉक्टरों ने वहाँ दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और आसपास के CCTV फुटेज को खंगालने की बात कही है।

खुशियों का माहौल मातम में बदला

हादसे की खबर मिलते ही दोनों गांवों में कोहराम मच गया। जिस घर से बारात निकलनी थी उसी घर में अर्थी उठ गई। अमन और राहुल की मौत से परिवारों और पूरे इलाके में मातम छा गया।