भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध में लगातार बॉर्डर्स पर हैवी फायरिंग और मिसाइलें छोड़ी जा रही है. इससे जम्मू-कश्मीर के हाल बहुत खराब है. ऐसे में जिसकी भी फैमली जम्मू में है वो डेरे हुए हैं. स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना (Samay Raina) के पिता राजेश रैना (Rajesh Raina) भी जम्मू में हैं. वो एक परिवार कश्मीरी पंडित है. इस युद्ध के बीच कॉमेडियन ने अपने पिता से आखिरी बार फोन पर बात किया है.

समय रैना की पिता से हुई आखिरी बार बात

बता दें कि आधी रात को समय रैना (Samay Raina) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर करते हुए बताया कि उन्हें भारतीय सेना (Indian Army) पर पूरा भरोसा है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कहा कि “आज रात मेरे पिता ने जम्मू से मुझे आखिरी बार गुड नाइट कहने के लिए फोन किया. उनकी स्थिर और शांत आवाज मुझे सोने और फिक्र न करने के लिए प्रेरित करती है- सब कुछ भारतीय सशस्त्र बलों के कंट्रोल में है. उनकी शांति मेरे बेचैन विचारों को शांत कर देती है.”

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

समय रैना (Samay Raina) ने आगे कहा, “मैं अपने मुंबई के घर की लाइटें बंद कर देता हूं और पर्दे खींचने के लिए खिड़की के पास चला जाता हूं. मेरी खिड़की के बाहर मेरे पड़ोसी की लाइटें अभी भी जल रही हैं. मैं उनके बारे में बहुत कम जानता हूं, यहां तो ऐसा ही है.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

समय रैना (Samay Raina) ने पोस्ट में लिखा कि “मुझे हैरानगी है कि क्या उनका भी जम्मू में परिवार है, शायद पठानकोट में या शायद वह किसी बहादुर सैनिक का बेटा हो, जो आज रात सो नहीं पाएगा, अपने पिता के सुबह के फोन का इंतजार कर रहा होगा. हमारी सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों और उनके परिवारों द्वारा किए गए सभी बलिदानों के लिए मेरा हार्दिक सम्मान. गुड नाइट. जय हिंद.”