शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर हुआ बवाल पूरी तरह थमा नहीं था कि अब कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) एक नए विवाद में घिर गए हैं. दिव्यांग बच्चे पर कमेंट करने के चलते सुप्रीम कोर्ट में समय रैना के खिलाफ याचिका दाखिल कराई गई है. NGO ‘क्योर SMA फाउंडेशन ऑफ इंडिया’ ने समय रैना (Samay Raina) पर स्पाइनल मस्क्यूलर अट्रॉफी से पीड़ित एक नवजात का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है.

SC ने मामले को गंभीरता से लिया

बता दें कि जस्टिस सूर्याकांत और एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने मामले को गंभीरता से लिया है. जिसके बाद NGO ‘क्योर एसएमए फाउंडेशन ऑफ इंडिया’ की वरिष्ठ वकील को एक औपचारिक याचिका दायर करने को कहा गया. इस मामले में कोर्ट ने कहा कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है. यह देखकर हम सच में परेशान हैं. जिन वीडियो की बात की जा रही है यदि आपके पास वो क्लिपिंग है तो उसे रिपॉर्ड में लेकर आएं. इससे संबंधित लोगों को शामिल करेंगे. फिर उपाय बताएंगे कि क्या करना है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

ये है NGO की मांग

NGO ‘क्योर एसएमए फाउंडेशन ऑफ इंडिया’ ने कोर्स से ऑनलाइन कंटेंट के लिए दिशानिर्देश बनाने की भी मांग की है. NGO का कहना है कि सभी कंटेंट पर नहीं, लेकिन दिव्यांगों का अपमान करने वाले कंटेंट पर जरूर रोक लगाना चाहिए.

समय ने कही थी ये बात

दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया और ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर चल रहे विवाद के वक्त ही समय रैना (Samay Raina) का एक रोस्ट वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें वो एक अंधे व्यक्ति के साथ ही 16 करोड़ के इंजेक्शन की जरूरत वाले बच्चे का मजाक उड़ा रहे थे. इसी मामले को लेकर क्योर एसएमए फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने समय रैना पर आरोप लगाए हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

उस वक्त समय रैना (Samay Raina) ने एक महिला से सवाल करते हुए कहा था, ‘अगर वह उस बच्चे की मां होतीं और उनके खाते में 16 करोड़ रुपए आ जाते तो क्या वह इलाज करवातीं? क्योंकि कोई गांरटी नहीं है कि वो बच्चा उस इंजेक्शन के बाद भी बचेगा. मर भी सकता है. सोचो इंजेक्शन के बाद मर गया. उससे भी खराब सोचो कि 16 करोड़ के इंजेक्शन के बाद बच्चा बच गया. फिर बड़ा होकर बोले कि मैं पोएट बनना चाहता हूं तो क्या होगा?’